अक्षय तृतीया के लिए मंत्र , भाग्य को जगा देगा।

222

7 मई को पड़ रही अक्षय तृतीया इस बार अति शुभ है इसी वजह से हर कोई इस शुभ अवसर का अपने-अपने तरीके से फायदा लेने के लिए अति उत्सुक है। हमने अपने पिछले 2 लेखों में बताया की इस दिन क्या-क्या करना शुभ होता है आज अपनी इस अंतिम कड़ी में प्रस्तुत है माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने का तरीका।


अक्षय तृतीया के लिए मंत्र , भाग्य को जगा देगा।

ॐ भास्कराय विग्रहे महातेजाय धीमहि:
तन्नो सूर्यः प्रचोदयात ।

सुबह सूर्योदय के एक घंटे के भीतर अगर अपने नित्य कर्मों से मुक्त होकर नहा-धो कर इस मंत्र का जाप किया जाये तो यह शीघ्र फल मिलता है।


1) हल्दी-केसर से करें पूजा
अक्षय तृतीया के दिन माँ लक्ष्मी जी की पूजन सामग्री में केसर और हल्दी भी शामिल करनी चाहिए । ऐसी मान्यता है की माँ लक्ष्मी को हल्दी और केसर का तिलक लगाने से आर्थिक परेशानियां दूर होती है ।

2) कौड़ियों का यह है प्रयोग
मान्यता है की इस दिन 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में बांध कर रखने से देवी लक्ष्मी आकर्षित होती है।

3) नारियल का महत्व
अक्षय तृतीया के दिन पूजा स्थल नारियल रखने से भक्तों को माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है ।

4) करें यह काम
इस दिन पर उपवास का भी अपना अलग महत्व होता है । लोग इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर के अपने पापों से मुक्त होते हैं । इस दिन को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है ।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here